साइबर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार, 20 लाख बरामद

पलवल। लोगों को ईनाम जीतने का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस की डिटेक्टिव व साइबर शाखा सहित कैंप थाना पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह के चार सदस्यों को काबू किया है। पुलिस ने गिरोह से करीब 20 लाख रुपये, कंप्यूटर सैट, लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी फरीदाबाद के 11 सैक्टर में साइबर सेंटर चलाकर ठगी करते थे।

आरोपियों ने पलवल निवासी एक युवक से 25 लाख रुपये की ठगी की थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की। डीएसपी शिव अर्चन शर्मा ने बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता कर साइबर ठगी करने वालो गिरोह का पर्दाफाश किया।डीएसपी शर्मा ने बताया कि शिव कॉलोनी निवासी धुव्र वत्स ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि बीती 24 नवंबर को उसके पास एक फोन आया, जिन्होंने कहा कि वे मिशो कार्ट डॉट कॉम से बोल रहे हैं। आपका नंबर पर तीन इनाम निकलते हैं, जो उनकी साइट से सामान खरीदने पर मिलेंगे। उनके कहने पर उसने साइट से 1299 रुपये का एक सामान खरीद लिया।

अगले दिन फोन आया कि आपको लैपटॉप या फोन में एक का चुनाव करना होगा। धुव्र ने आई फोन 12 का चुनाव किया। कंपनी वालों ने जीएसटी के नाम 6210 रुपये व बीमा के नाम पर 12700 रुपये अपने बैंक खाते में डलवा लिए। उसके बाद फोन आया कि टेलीकॉम परेशानी होने के चलते आपका फोन नहीं मिल सकता, 15 फरवरी तक फोन मिल पाएगा या अभी नकद मिलेगा। आरोपियों ने विभिन्न तिथियों में युवक से 29024 रुपये, 33,568 रुपये, 21299 रुपये, 22569 रुपये, 74 हजार, 2.20 लाख, 1.72 लाख, 1,10,503 रुपये सहित कुल 25,23,143 रुपये विभिन्न खातों में डलवा लिए। उसके बाद बीती 30 जनवरी को 6.79 लाख रुपये की मांग करने लगे। परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।पुलिस ने मामले की शिकायत पर संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की।

टीम में कैंप थाना पुलिस के अलावा साइबर व डिटेक्टिव शाखा को शामिल किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। नंबर की लोकेशन को लेकर फरीदाबाद के सैक्टर 11 स्थित साइबर सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी में मौके से चार आरोपियों को काबू सेंटर का सामान बरामद किया। आरोपियों ने अपने नाम दिल्ली की गोबिंदपुरी निवासी मनमोहन सिंह उर्फ मन्नू, फरीदाबाद निवासी प्रदीप कुमार, यूपी के देवरिया जिला निवासी सुमित व जैतपुर दिल्ली निवासी बलराम बताया।

पुलिस ने आरोपियों से 16 लैंडलाइन फोन, आठ कंप्यूटर सैट, दो लैप्टॉप, चार मोबाइल व 20 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान बाकी रूपयों की बरामदगी व गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *