पलवल, जिला में शनिवार को कोविड-19 का कोई नया पोजिटिव केस नहीं मिला, जिस पर उपायुक्त कृष्ण कुमार ने संतोष व्यक्त करते हुए जिलावासियों को प्रोत्साहित किया कि यह स्थिति बनाए रखनी है। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने जिलावासियों से आह्वïान किया कि संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क का प्रयोग करें।

समय-समय पर अपने हाथों को सैनेटाइज करें और जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं। अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों से परहेज करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। सभी लोग अपना व अपने परिवारजनों का कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं।
कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाएं और कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए सभी हिदायतों की पालना करते रहें। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक 11 हजार 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला में इस समय कोरोना वायरस का कोई भी एक्टिव केस है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी।