पलवल। गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में मतदाता जागरूकता क्लब के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का शुक्रवार को परिणाम घोषित किया गया। क्लब द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रतिभा सिंगला ने की। मतदाता जागरूकता क्लब के प्रभारी एवं प्रतियोगिता के संयोजक बलकार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन कोविड 19 महामारी के दौरान विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाने के लिए किया गया। प्रतियोगिता का विषय मतदाता अपने मताअधिकार का प्रयोग इमानदारी से कर सकें। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका पुस्तकालयाध्यक्ष प्रवीन कुमार व सतीश देशवाल ने निभाई। प्रतियोगिता में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय रोहतक की विनती ने प्रथम, द्वितीय पुरस्कार आईबी कॉलेज पानीपत की दिशा सोनी व सिमरन तथा इसी कॉलेज के रोहित जोशी एवं जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल की भारती रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया।