ऑनलाइन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल

पलवल। खराब इलेक्ट्रोनिक सामान से उपयोगी वस्तुएं बनाकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने ऑनलाइन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।

प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 101 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें पलवल की टीम में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। विजेता छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की तरफ से सम्मानित किया है। प्रधानाचार्या दिनेश कुमार ने टीम को शुभकामनाएं दी है।

रसायन शास्त्र की प्रवक्ता मंजू रानी ने बताया कि विज्ञान संकाय की छात्रा पूजा व सोनिया की टीम ने उनके नेतृत्व में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्राओं ने भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता अंजू बाला के नेतृत्व में 160 किलोग्राम के करीब इलेक्ट्रोनिक कूड़ा एकत्रित करते उपयोगी सामान तैयार किया।

40 खराब एलईडी बल्बों, मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि को ठीक करते छात्राओं में वितरित किया। सबसे खराब सामान को बामके रिसाइकलिंग सेंटर भेज दिया। उन्होंने प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की 26 टीमों से पलवल टीम का मुकाबला हुआ,

जिनमें से पांच बेहतर टीमों का चयन किया गया। पांच टीमों में पलवल औरंगाबाद स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। मंजू बाला ने कहा कि सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रतियोगिता जीतकर दिखा दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *