20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित पंचायत में पलवल के किसान बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। - Palwal City

20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित पंचायत में पलवल के किसान बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।

पलवल। 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित पंचायत में पलवल के किसान बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। जुलूस की शक्ल में हाथों में झंड़े लेकर किसान पंचायत के लिए रवाना होंगे। पलवल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत ने की। इस अवसर पर किसानों की लंबित मांगों को लेकर निर्णायक आंदोलन चलाने को लेकर भी चर्चा की गई।

 बैठक में जिला प्रधान समंदर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष पंडित नंदराम व लखमी पांचाल ने कहा कि 20 मार्च को दिल्ली चलो अभियान को लेकर तैयारियां शुरू क दी गई हैं। गांव-गांव जाकर लोगों को पंचायत के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। पलवल से भारी संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ वायदा खिलाफी की है। किसान आंदोलन की समाप्ति की समय मानी गई मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है, जिससे किसानों में भारी रोष है।

आगामी समय में किसान इसके विरोध में निर्णायक आंदोलन चलाने की योजना बना रहे हैं। बैठक का संचालन जोगेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रभु खिरबी, तेजपाल मास्टर, रणवीर चौहान, सुमरण सहरावत, गजेंद्र सरपंच, करतार सिंह, राजवीर कुंडू, घनश्याम रावत, जयराम पहलवान, डॉ.भूरा रावत, धन सिंह फौजी, होशियार सरपंच, चेतराम भिडूकी, गिर्राज, पन्नालाल जाखड़, सुधीर मैंबर, जगदीश बांसवा व नकुल नांगल जाट मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *