पलवल। आगामी 31 जनवरी को मनाए जाने वाली विश्वासघात दिवस को लेकर शुक्रवार रो संयुक्त किसान मोर्चा पलवल की बैठक स्थानीय जाट धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चेतराम मेंबर ने की।
बैठक में 30 जनवरी को जाट धर्मशाला में आयोजित होने वाले किसान योद्धा सम्मान समारोह को लेकर रणनीति तैयार की गई। किसानों ने बताया कि सम्मान समारोह में संघर्ष समिति पलवल फरीदाबाद के सदस्य क्षेत्र के सभी गांवों के किसान योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी दौरान विश्वासघात दिवस को लेकर भी रणनीति तैयार होगी।

बैठक में किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान व किसान सभा के जिला प्रधान धर्मचंद घुघेरा ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ किया वादा नहीं निभाया है। इतने दिन बाद भी एमएसपी पर सरकार की ओर से कमेटी बनाने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी पांच सदस्य कमेटी के नाम सरकार को सौंप दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई के लिए विशेष गिरदावरी भी नहीं कराई गई है। आज किसान अपने गेहूं आदि फसलों से बारिश के पानी को बाहर निकालने के लिए विवश है, जिससे किसान को दोगली मार पड़ रही है। बैठक उदयसिंह सरपंच व ब्लॉक समिति के सदस्य राजकुमार ओलिहान ने कहा कि यदि शीघ्र ही सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया तो संयुक्त किसान मोर्चा आने वाले समय में कठोर निर्णय लेगा।
उन्होंने बताया कि किसानों के खाते से किसान क्रेडिट कार्ड के पैसे काट लिए गए हैं, लेकिन वह किस्त अभी तक बीमा कंपनियों के खाते में नहीं पहुंचाई गई है, जिससे आने वाले समय में फसल नुकसान का किसान को मुआवजा तक नहीं मिल पाएगा।
बैठक में किसान नेता धर्मचंद घुघेरा, नरेंद्र सहरावत, रूपराम तेवतिया, ताराचंद, उदय सिंह, रूपचंद दलाल, वीर सिंह दलाल, सोहनपाल चौहान, बिजेंद्र सिंह लालवा, स्वाद दलाल, श्रीचंद, हरि मेंबर, चंद्रमणि, रोशन लाल कुंडू मुख्य रूप से मौजूद थे।