बोर्ड परीक्षा में सेंट सी आर स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

पलवल, सेंट सी आर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल  का बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों शत-प्रतिशत परिणाम देकर एक बार फिर से स्कूल का इतिहास दोहराया | 12वीं कक्षा से कॉमर्स संकाय की छात्रा अर्पिता व सुमित द्वारा एग्रीगेट 97%, विज्ञानं संकाय से नवीन द्वारा -95%, रिया व दीपिका द्वारा 93% अंक तथा कला संकाय से प्रियंका द्वारा 95% व निकिता द्वारा 95% अंक अर्जित किये गए| प्राप्त किये | इसी के साथ 12वीं कक्षा से प्रभात(93%),विष्णु(90%), हिमांशु(90%),अनिल(90%),नितिन (90%), पूजा द्वारा(बायोलॉजी में 100/100) तथा 32 विद्यार्थियों द्वारा मेरिट प्राप्त की गई|  दसवीं कक्षा की छात्रा यतिका चौधरी द्वारा 96%, रिया व समय द्वारा 95%,अंशी द्वारा 94% अंक प्राप्त किये गए | इसी के साथ 10 विद्यार्थियों द्वारा 90% से ऊपर तथा 42 विद्यार्थियों द्वारा मेरिट प्राप्त की गई है |

स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इतना अच्छा परिणाम देने पर स्कूल की प्राचार्य डॉ किरण ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्कूल के चेयरमैन श्री सतवीर पटेल जी द्वारा स्कूल के सभी विद्यार्थियों व अभिभावक गणों तथा स्कूल के सभी अध्यापक गणों को हार्दिक बधाई दी गई और इसी के साथ उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें  हमेशा कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए क्योंकि जो लोग कठिन परिश्रम करते हैं  वह हमेशा अपनी मंजिल को प्राप्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *