के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल में किया गया “Enthusia-2021” का आयोजन - Palwal City

के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल में किया गया “Enthusia-2021” का आयोजन

पलवल, टिकरी ब्राह्मण स्थित के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल में सी० बी० एस० ई० द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया अभियान के तहत आज ‘ENTHUSIA 2021’-स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें के० जी०-1 से कक्षा दूसरी तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन खेलों में बिस्किट रेस, बॉल कलेक्शन ,फ्रॉग रेस, ज़िग-जैग रेस, हर्डल रेस, लेमन रेस आदि खेल शामिल थे |

के० जी०-1 से बिस्किट रेस में प्रियांश और निखिल प्रथम स्थान पर रहे तथा बॉल कलेक्शन में ध्रुव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | कक्षा के० जी०-2 से बॉल कलेक्शन और ज़िग-जैग रेस दोनों प्रतियोगिताओं में ही तनिष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | कक्षा पहली से फ्रॉग रेस मे विराट और प्राची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा  ज़िग-जैग रेस में यश और यशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| कक्षा दूसरी से हर्डल रेस में लव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा लेमन रेस मे मोहम्म्द उजैर तथा ऋषिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |

प्रतियोगिताओं के समापन के साथ-साथ ही पुरुस्कार वितरण विद्यालय प्रबंधक श्री अनिल भारद्वाज जी द्वारा किया गया | मंच संचालन शिक्षिका हेमलता द्वारा किया गया | श्री भारद्वाज ने सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल-कूद  तथा विभिन्न शारीरिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *