पलवल, जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल ने बताया कि उपमंडल रोजगार कार्यालय होडल में आगामी 25 अगस्त को प्रात: 11 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पृथला की ऑटो लेक प्राइवेट लिमिटेड, टोकई इम्पीरियल रबड प्राइवेट लिमिटेड, सुपर स्क्रू प्राइवेट लिमिटेड मित्रोल, इनोविजन प्राइवेट लिमिटेड, सेंचुरी एनएफ कास्टिंग समेत विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेेले में दसवीं, बारहवीं पास आदि प्रार्थी अपने रिज्यूम व फोटोग्राफ की दोहरी प्रतियां अपने साथ लेकर प्रात: 11 बजे तक उपमंडल होडल के कार्यालय में उपस्थित होवें। उन्होंने प्रार्थियों से आह्वïन किया कि वे निर्धारित तिथि व समय पर अपने सभी दस्तावेजों को साथ लेकर आएं और इस रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।