पांच, 12 व 19 जून को उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेगा बिजली निगम - Palwal City

पांच, 12 व 19 जून को उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनेगा बिजली निगम

पलवल। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम आगामी पांच, 12 व 19 जून को उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगा। निगम के अधीक्षण अभियंता जोगेंद्र हुड्डा पुराना कोर्ट परिसर स्थित अपने कार्यालय में दोपहर 12 बजे शिकायतों की सुनवाई करेंगे। इस दौरान पलवल, होडल, हथीन, हसनपुर सहित अन्य खंडों के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण किया जाएगा। क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के चेयरमैन व अधीक्षण अभियंता जोगेंद्र हुड्डा ने बताया कि उपभोक्ताओं के एक लाख रुपये तक के मामलों की सुनवाई की जाएगी। इनमें मुख्य रूप से गलत बिलिंग, वोल्टेज संबंधित, बिजली आपूर्ति में बाधा, खराब मीटर को बदलने में देरी सहित अन्य मामले शामिल रहेंगे। इस दौरान बिजली चोरी व बिजली अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड व जुर्माने, दुर्घटना मामलों तथा अदालत में चल रहे मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। उपभोक्ता समय पर पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *