पलवल। गांव नांगल ब्राह्मण में बिजली केबल के स्क्रैप चोरी हो गया। चांदहट थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। जांच अधिकारी सुरेंद्र के अनुसार गांव नांगल ब्राह्मण निवासी धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह बिजली बोर्ड में काम करता है। उसने अपना गोदाम गांव में बनाया हुआ है। 17 मार्च की रात को किसी ने गोदाम से बिजली केबल की स्क्रैप को चोरी कर लिया। उन्हें खेत में स्क्रैप के बंडल भी पाए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।