जिला के सभी विद्यालयों में अंग्रेजी,सामाजिक विज्ञान, टीजीटी, पीजीटी हिंदी की ई अधिगम ट्रेनिंग हुई पूर्ण

पलवल, राज्य स्तर पर चल रहे ई-अधिगम ट्रेनिंग का तीसरा चरण आज पलवल जिले की डाइट जनौली में पूर्ण हुआ। ई-अधिगम ट्रेनिंग के पहले चरण में जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सीएमजीजीए, डीएमएस और डीएसएस को एससीईआरटी गुरूग्राम में ई-अधिगम की ट्रेनिंग दी गई थी। उसके उपरांत दूसरे चरण में जिला स्तर की ई अधिगम ट्रेनिंग में जिले के सभी पीजीटी कंप्यूटर साइंस एवं वोकेशनल टीचर ऑफ आई.टी. को ट्रेनिंग दी गई थी।

ई-अधिगम ट्रेनिंग के तीसरे चरण में जिले के सभी टीजीटी, पीजीटी अध्यापकों जोकि कक्षा 9 से 12 को हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान पढ़ाते हैं, उनकी ट्रेनिंग संपन्न हुई। डाइट जनौली में आयोजित ई-अधिगम ट्रेनिंग के इस तीसरे चरण का समापन जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने किया।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने ट्रेनिंग के समापन अवसर पर अपने संबोधन में सभी अध्यापकों को टेबलेट का अधिक से अधिक उपयोग करने और अपने-अपने विषय में सभी विद्यार्थियों को टेबलेट का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत ने सभी अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें इस ट्रेनिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। ट्रेनिंग में सिखाए गए पहलुओं को अपने-अपने विद्यार्थियों को सिखाना है।


इस अवसर पर जिला गणित विशेषज्ञ एवं ई-अधिगम योजना के जिला नोडल अधिकारी सुखराम ने कहा कि पीएएल सॉफ्टवेयर की उपयोगिता एवं पीएएल डैशबोर्ड का उपयोग सभी अध्यापकों को भली-भांति करना आना चाहिए। प्रत्येक अध्यापक को अपने आपको ई-अधिगम अध्यापक का दर्जा प्राप्त होना चाहिए। उसके साथ-साथ सभी विद्यार्थियों, जिन्हें टेब दिए गए हैं, उनको ई-अधिगम का दर्जा प्राप्त करवाना सुनिश्चित करें।


इस अवसर पर डाइट जनौली से लेक्चरर जितेंद्र कुमार ने भी सभी अध्यापकों को ई-अधिगम प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। सभी मास्टर ट्रेनर ने अपने-अपने विषयवार टॉपिक को बताकर सभी को समझाया और ई-अधिगम योजना एवं उसके सभी आयामों से अवगत करवाया।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ राजेश कुमार ने सभी अध्यापकों को टैबलेट का अधिक से अधिक इस्तेमाल एवं सभी विद्यार्थियों से टेबलेट का इस्तेमाल करवाने के बारे में सुझाव दिए। ई-अधिगम योजना के जिला नोडल अधिकारी सुखराम ने सभी अधिकारियों, सभी मास्टर ट्रेनर और ट्रेनिंग लेने आए सभी अध्यापकों द्वारा इस योजना को अधिक से अधिक सफल बनाने के लिए टेबलेट की उपयोगिता के बारे में बताकर सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *