पलवल , सिविल सर्जन पलवल डॉ ब्रह्मदीप ने कहा कि डेंगू से डरना नहीं है, पहले तीन दिन बुख़ार को क्रोसिन टैब्लेट से कंट्रोल करें। यदि बुखार 103-104 डीग्री हो तो ठंडे पानी की पट्टी सिर रखें। तीन दिन बाद डॉक्टर की सलाह पर ऐंटीबायाटिक शुरू करें। खून की जाँच करा कर प्लेटलैटस लेवल, मलेरिया व डेंगू आदि का पता करवाएं ।

प्लेटलैटस कम होने पर रोज़ एक या दो बार जाँच करायें। गिरती हुई प्लेट्लेट्स से घबरायें नहीं। शुगर व रक्तचाप के मरीज़ अपनी इन बीमारियों का अवश्य ध्यान रखें। प्लेट्लेट्स 50 हजार से कम होने पर डॉक्टर का परामर्श नियमित रूप से लें। मरीज़ को 1-2 घंटे में कुछ खाने पीने के लिए देते रहें। उलटियाँ आने पर ग्लूकोस की बोतल लगवा लें।
ज़रूरत होने डॉक्टर की सलाह पर प्लेट्लेट्स की आवश्यकता हो तो ज़रूर चढ़वा लें। हॉस्पिटल में बेड ना मिले तो अनुभवी डॉक्टर की सलाह पर घर में भी मरीज़ का उपचार सम्भव है, हौंसला रखें।