पलवल,राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार आगामी 29 मई 2023 को जिला के गांव जैंदापुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डीएलएसए की ओर से कानूनी जागरूकता मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुनाल गर्ग ने बताया कि डीएलएसए पलवल द्वारा गांव जैंदापुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 29 मई 2023 को कानूनी सेवाएं मैगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय परिसर में प्रात: 09 बजे से सायं 04 बजे तक शिविर लगाकर योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
