पलवल। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल के तत्वावधान में प्रतिभा खोजो योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता योगाचार्य गुरमेश सिंह के नेतृत्व में सेंट सीआर स्कूल में संपन्न हुई। अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष व जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान सतवीर पटेल ने की। संयोजन उमेश योगी व हर्ष देशवाल ने किया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथि व विशिष्ट अतिथि डॉ.किरण मिश्री, सुभाष चंद, पवन कुमार नीतू व सपना पोसवाल ने सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ योगी का खिताब कपिल ने जीता। सागर वआनंद उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में आशीष, लक्ष्य, अंकित व निशांत, 12 से 14 आयु वर्ग में कपिल, सागर, भावेश, प्रमोद बघेल, 14 से 16 आयु वर्ग में आनंद, मनीष, जीतेंद्र व 16 से 18 आयु वर्ग में प्रिंस, गोपाल शर्मा, मोनू शर्मा, नाजिम खान विजेता रहे। प्रतियोगिता के अंत में स्कूल संचालक सतवीर पटेल आए हुए अतिथियों का आभार जताया।