जिला नगर आयुक्त ने की प्रॉपर्टी टैक्स के सर्वे के कार्य की समीक्षा

पलवल,  अतिरिक्त जिला उपायुक्त कम जिला नगर आयुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में जिला पलवल के शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के संबंध में लघु सचिवालय पलवल स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के तीनों शहरी स्थानीय निकाय क्रमश: पलवल, होडल व हथीन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला नगर आयुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स के सर्वे के कार्य की समीक्षा की।

उन्होंने सर्वे का कार्य कर रही याशी कंसलटेंसी के प्रतिनिधियों को जिले की तीनों पालिकाओं में प्रॉपर्टी रिएसेसमेंट बिल के कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए।  इसके अतिरिक्त प्रॉपर्टी इंटीग्रेशन के कार्य को भी जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए सर्वे एजेंसी एवं पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया।इसके अतिरिक्त उन्होंने आमजन से भी यह अपील की है कि वे रिअसेसमेंट बिल को लेने से मना न करें।

यदि उसमें दर्ज सूचना में कोई त्रुटि है तो तुरंत सर्वे एजेंसी के कार्यालय में जाकर अपनी आपत्तियों को दर्ज करा कर उनका निराकरण करवाना सुनिश्चित करें। तीनों पालिकाओं में 28 फरवरी तक रिएसेसमेंट बिल वितरित हो जाएंगे। अतिरिक्त जिला उपायुक्त कम जिला नगर आयुक्त ने पार्कों की चारदीवारी को रिपेयर करने,उनमें नियमित साफ-सफाई ,पीने के पानी, शौचालय एवं लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। श्मशान घाटों में टीन शेड लगवाने,बैठने हेतु बेंच एवं पीने के पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था के निर्देश उन्होंने दिए।

कम्युनिटी सेंटर एवं चौपालों की रिपेयर के एस्टीमेट बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी मनोज ने बताया कि पलवल में प्रोपर्टी के 1560 आपत्तियां ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1040 त्रुटियों का निपटान किया गया। इसी प्रकार हथीन में 447 आपत्तियां ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हुई हैं,

जिनमें से 387 त्रुटियों का निपटान किया गया। होडल में 72 आपत्तियां ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हुई हैं, जिनकी त्रुटियों का निपटान का कार्य प्रगति पर है। नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी मनोज यादव, कार्यकारी अभियंता महेंद्र सिंह, याशी के प्रोजेक्ट इंचार्ज अमित कुमार, हथीन पालिका के सचिव देवेंद्र, नगर परिषद पलवल के सचिव नवीन पांडे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *