पलवल, हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है,इसी कड़ी में आज पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। सिटी मजिस्ट्रेट द्विजा ने फुटबॉल खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करें और जिले का नाम रोशन करें।
स्कूल गेम्स के बारे में जानकारी देते हुए डीपी शिवराम ने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल गेम्स का आयोजन 21 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक किया जा रहा है। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे है।

स्कूल गेम्स के दौरान खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, योगा, आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, स्विमिंग, शूटिंग, टेबल टेनिस, थ्रो बाल, ताइक्वांडो, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, बेसबाल, शतरंज, क्रिकेट, कराटे, नेट बॉल, स्केटिंग, सॉफ्टबॉल, कोर्फबाल की प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाडियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

ताइक्वांडो खिलाडी हिमांशी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया है जिसमें उन्होंने भी भाग लिया है। स्कूल गेम्स के माध्यम से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। सरकार की तरफ से यह एक अच्छा प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि वह पहले भी ताइक्वांडो में नेशनल स्तर पर खेल चुकी है और इस बार स्कूल गेम्स में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी।
खिलाडी लव ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल गेम्स करवाए जा रहे है। वह स्कूल गेम्स में भाग लेने के लिए हथीन से आए है। यहां पर खिलाडियों के लिए एक अच्छा माहौल है। खेलों को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह बना हुआ है। सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
खिलाडी जय ने बताया कि वह टैगोर पब्लिक स्कूल में पढ़ते है। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्कूल गेम्स में भाग ले रहे है। खेलों को लेकर खिलाड़ियों में जोश भरा हुआ है। स्कूल गेम्स में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और खेलों के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है।
खिलाडी काव्य जैन ने बताया कि स्कूल गेम्स में भाग लेने के लिए आए है। शिक्षा विभाग द्वारा यह एक अच्छी पहल की गई है जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।