पलवल। आशा वर्कर यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान रामरति चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला अस्पताल में आयोजित बैठक का संचालन जिला सचिव बबलू सैनी ने किया। बैठक में सीएमओ कार्यालय के द्वारा बिना कोई नोटिस दिए आशा फैसिलिटेटर को उनके पद से हटाने का विरोध किया गया।

प्रधान रामरति चौहान ने कहा कि अलग-अलग पीएचसी पर रोजाना नौ से चार बजे तक आशा वर्करों को हाजिरी देने के फरमान भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक तीन आशा फैसिलिटेटर मीना शर्मा, सुदेश व पुष्पादेवी को पद से मुक्त करने के पत्र जो इन्हें नहीं दिए गए हैं, लेकिन अधिकारियों ने अपने ग्रुप में उन्हें डाला हुआ है और एक दिन में ही इनका जवाब मांगा गया है।
बैठक में निर्णय लिया है कि आशा वर्कर सात फरवरी को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगी। आशा वर्कर का उत्पीड़न जब तक वापस नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। राज्य प्रधान सुरेखा व महासचिव सुनीता ने कहा कि आंदोलन का नोटिस सीएमओ कार्यालय को दे दिया गया है। सभी वक्ताओं ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया।