पलवल,हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डा. ऊषा गुप्ता द्वारा जिला पलवल में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने जिला मलेरिया कार्यालय पलवल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ सिविल सर्जन डॉक्टर लोकवीर व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजीव बातिश भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डा. उषा गुप्ता ने नागरिक अस्पताल पलवल के सिविल सर्जन डा. लोकवीर व जिला मलेरिया अधिकारी पलवल के साथ मीटिंग की, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गई स्वास्थ्य सेवाओं के आह्वान को जिले के सरपंच व पंचों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने जिला में मलेरिया व डेंगू को नियंत्रण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
जिला मलेरिया अधिकारी डा. राजीव बातिश ने बताया कि अब तक जिला पलवल में मलेरिया की जांच के लिए 43 हजार 694 रक्त के नमूनों व डेंगू की जांच के लिए बुखार के 208 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें अभी तक किसी भी डेंगू व मलेरिया के मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मलेरिया के नियंत्रण के लिए सभी गांवों में लगभग 129 तालाबों के अंदर लारवा को खत्म करने वाली गम्बुजिया मछलियां छुड़वाई गई हैं।