पलवल। गदपुरी थाना अंतर्गत गांव असावटी में एक 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने महिला के पति पर गला दबाकर हत्या करने व फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर महिला के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
गदपुरी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार नूह जिला के गांव तिरवाड़ा निवासी अयूब ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी बेटी सुमैया की शादी वर्ष 2019 में राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना कामा अंतर्गत गांव बिरार निवासी हैदरपाली के साथ की थी।
शादी के बाद से हैदरअली का अपने परिवार के साथ झगड़ा रहने लगा, जिसके बाद हैदरअली सुमैया को लेकर तीन माह पूर्व गांव असावटी में आकर रहने लगा। बीती 26 दिसंबर को उनके पास फोन आया कि सुमैया की मौत हो गई। पीडि़त ने मौके पर जाकर देखा तो सुमैया फांसी पर लटकी हुई थी। पीडि़त ने अपने स्तर पर पता किया कि हैदरअली हथीन में अपनी बहन की ससुराल गया था। ससुराल के आने के बाद पति-पत्नी में झगड़ा हो गया, जिसके बाद हैदर अली ने सुमैया की हत्या कर दी और उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया।
पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।