जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं - Palwal City

जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं

पलवल। जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लूट, रंगदारी और चैन स्नोचिंग के मामले तेजी से बढ रहे हैं। नेशनल हाईवे पर चाय का खोखा चलाने वाले व्यक्ति ने रंगदारी देने से मना किया तो रुपये नकदी लूट ली। दादा बताते हुए हर महीने दस हजार रूपये की रंगदारी मांगी। खोखा संचालक के मन में डर बैठाने के लिए तलवार से हमला कर घायल किया। शहर थाना पुलिस ने एक नामजद समेत दस युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है।  


डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी यूनुस ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मैं राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-19 पर संदीप इंजीनियरिंग कंपनी के समीप खोखा पर चाय बेच कर आजिविका चलाता हूं। बीती 8 फरवरी को सुबह करीब चार बजे वह और उसका पुत्र खोखे पर सो रहे थे। उसी समय अगवानपुर निवासी  जगत और तीन अन्य लडक़े उसके खोखे पर आए। युवकों के हाथ में शराब की बोतल थी। युवकों ने आते ही उसकी चारपाई में लात मारी और कहा कि खड़ा हो और हमें कुछ सामान दे।

उसने खड़े होकर खोखे से निकालकर पानी के गिलास और नमकीन दिए। सामान के रुपए मांगे तो युवकों ने इंकार कर दिया और कहा कि तुझे क्या पता नहीं है हम इस इलाके के दादा हैं और तू हमसे रुपए मांग रहा है। चाय का खोखा चलाना है तो हमें दस हजार रूपये महीने देने होंगे। पीडि़त ने युवकों के हाथ पैर जोड़े और कहा कि हम गरीब आदमी हैं और अपना चाय का खोखा चलाकर गुजर-बसर कर रहे हैं, लेकिन बगैर पैसे दिए चले गए।  
इसके कुछ देर बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे अगवानपुर निवासी जगत और अन्य आठ से दस युवक हाथों में लाठी, डंडा, तलवार से लैस होकर खोखे पर आए। जगत ने आते ही अपने हाथ में ली हुई तलवार से उसके सिर पर चोट मारी और उसके साथ जमकर मारपीट की गई। खोखे के गल्ले से करीब चार हजार रूपये लूट लिए और जान  से मारने की धमकी दी। आरोपित लुटेरों से बचने के लिए पास ही बनी कंपनी में भाग गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट के का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *