पलवल, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। विदेश से आने वाले लोगों को सर्विलेंस पर रखा जा रहा है और उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।
विदेश से लौटने वाले 46 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, सभी के सैंपल ले लिए गए हैं, जिन में से 41 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है व 05 की रिपोर्ट अभी तक पेंडिंग है।
उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है और संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है। सभी विदेशियों के विदेशों से लौटने के बाद 1 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने और सैंपल रिपोर्ट आने तक परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने की अपील कर रहा है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने सभी के लिए मास्क लगाना एवं शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक कर दिया है। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने मास्क लगाने के नियम को सख्ती से लागू करने के बाबत निर्देश दिए हैं। सिविल सर्जन ने विदेश से लौटने वाले लोगों व संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
सिविल सर्जन ने बताया कि ऐसे लोगों को दूसरी डोज के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जो की दूसरी डोज नहीं लगवा रहे है। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। डा. ब्रह्मदीप ने जिलावासियों से अनुरोध किया कि कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए दूसरी डोज अवश्य लें। जिले में 46 लोग हैं जो विदेशों से वापस आए हैं,
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सब का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा चुका है। विदेशों से आने वाले व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को बढऩे से रोकने के लिए सैंपलिंग बढ़ा दी है। नए वेरिएंट के आने से अधिकारी एवं लैब टेक्नीशियन की चिंता बढ़ी है और सैंपलिंग में अतिरिक्त सावधानी बरतने पर जोर दिया जा रहा है। लोगों को भी अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।