फूलों की व्यवसायिक खेती आमदनी का एक अच्छा स्रोत : डॉ सहरावत - Palwal City

फूलों की व्यवसायिक खेती आमदनी का एक अच्छा स्रोत : डॉ सहरावत

पलवल, धानुका एग्रीटेक रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा  शनिवार को गांव पातली कलां में किसान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता बागवानी विभाग हरियाणा के पूर्व निदेशक एवं डीएआरटी के सलाहकार डा.बी.एस सहरावत ने की। डॉ.बी.एस सहरावत ने फूलों की फसल की खेती करने बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसान अन्य फसलों के मुकाबले फूलों की खेती से अच्छे पैसे कमा सकते है। किसान परम्परागत खेती से हटकर नई एवं आधुनिक तकनीक से फूलों की खेती करें।


डॉ. सहरावत ने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा फूलों की खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। किसान फूलों की खेती की बारीकियों को सीखें और अपने खेतों में गुलाब,गेंदा,रजनीगंधा,चमेली,जरबेरा सहित फूलों की अन्य किस्मों को उगाऐं। किसानों को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि फूल बहुत नाजुक होते है इसलिए फूलों की तुड़ाई के बाद भंडारण की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि फूलों का बाजार में अच्छा भाव मिल सके।

उन्होंने कहा कि पलवल जिले में किसानों का रुझान फूलों की खेती की  ओर बढ़ रहा है,बागवानी विभाग द्वारा फूलों की खेती के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ लोकेंद्र कुमार ने किसानों को मक्का और गन्ने की खेती के बारे में जानकारी दी। संजय गांधी ने कीटनाशकों के बारे में किसानों को जागरूक किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *