पलवल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गांव रोनिजा स्थित द न्यू एज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को स्कूल के टॉपर बच्चों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर ने बताया कि 67 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया। जिनमें से 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जबकि 45 विद्यार्थियों ने बोर्ड की मैरिट सूची में अपना स्थान बनाया। प्रथम स्थान पर तनुजा रही जिसने 97 फीसद अंक प्राप्त किए। द्वितीय स्थान पर रचना रही जिसने 96.4 फीसद अंक प्राप्त किए, तृतीय स्थान पर नकुल रहा जिसने 96 फीसद अंक प्राप्त किए, चतुर्थ स्थान पर शिवानी रही जिसने 95 फीसद अंक प्राप्त किए।

पांचवे स्थान पर कुणाल रहा जिसने 94.6 फीसद अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को मिठाई खिलाई और फूल-माला पहनाकर सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया । सभी अध्यापकों और प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, कि वे सदा निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर रहें।