हथीन के बीडीपीओ कार्यालय में लगा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला, पात्र परिवारों ने उठाया लाभ

हथीन (पलवल), एडीसी डा. आनंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गरीब तबके के परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना बनाई, जिसके तहत जिला के विभिन्न खंडों तथा नगर परिषद व पालिका क्षेत्रों में मेले लगाकर योजना के पात्र परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडक़र अथवा व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक द्वारा ऋण दिलाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला पलवल में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के चौथे चरण के मेले आयोजित करवाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र परिवार सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से अछूता न रहे। एडीसी डा. आनंद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हथीन खंड के पात्र परिवारों के लिए अंत्योदय मेला लगाकर उन्हें लाभान्वित किया गया। इन अंत्योदय मेलों के माध्यम से एक ही छत के नीचे चिन्हित लाभपात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेला परिसर में लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श केंद्र पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छानुसार, उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए संबंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा जाता है।

बैंकों द्वारा मौके पर इन लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है। इन मेलों के आयोजन से चिन्हित अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आमदनी को एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक तक बढ़ाना है, ताकि यह परिवार आर्थिक रूप से मजबूत बनें। शनिवार 13 मई को भी उसी स्थान पर अंत्योदय मेला लगाकर हथीन नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय योजना के पात्र परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के योजना के सभी पात्र परिवारों से आह्वïान किया कि वे इस मेले में अपने साथ आवश्यक दस्तावेज अवश्य लेकर आएं और मेले का भरपूर लाभ उठाएं।

यह योजना प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। अंत्योदय मेला में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरोगी हरियाणा योजना के तहत मेले में आए सभी लाभार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर, उन्हें दवाइयां निशुल्क वितरित की गईं।
मेले में संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टॉल स्थापित कर लाभार्थियों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। अंत्योदय मेले में हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, रैडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा कौशल विकास मिशन, सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हरियाणा ग्रामीण आजीविका विकास निगम, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग,

हरियाणा पिछडे वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड, विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों ने स्टॉलों पर मौजूद रहकर मेले में योजनाओं का लाभ उठाने आए पात्र परिवारों को अपने-अपने विभाग तथा बैंक द्वारा प्रदान की जारी योजनाओं, अनुदान व ऋण की सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *