पनीर से भरी गाड़ी को काबू किया - Palwal City

पनीर से भरी गाड़ी को काबू किया

पलवल। सदर थाना पुलिस ने पनीर से भरी गाड़ी को काबू किया है। गाड़ी में 11 ड्रम में करीब एक हजार किलोग्राम पनीर भरा हुआ था। मौके पर पनीर ले जाने वाला चालक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। विभाग की टीम ने पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पनीर गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। 
सदर थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मंगलवार की रात केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के समीप पुलिस ने महिंद्रा पिकअप गाडी जांच के लिए रोका। गाड़ी में भारी मात्रा में पनीर भरा हुआ था। चालक व परिचालक से पनीर संबंधित दस्तावेज मांगे गए, परंतु वे पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा विभाग को दी। विभाग की तरफ से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ.सचिन ने बताया कि गाडी में भरे पनीर के नमूने लिए गए हैं।

पनीर नकली है असली इसकी जांच के लिए नमूने चंडीगढ़ प्रयोगशाला भेज जाएंगे। पुलिस ने बताया कि पनीर को गाड़ी में भरकर दिल्ली बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पनीर को नूंह जिला के बिछौर थाना अंतर्गत गांव मडियाकी में बनाया जा रहा है। मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए गाडी चालक और परिचालक को भी हिरासत में रखा। पनीर बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को भी दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए बुलवाया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *