पलवल। केएमपी एक्सप्रेस वे पर गांव महेशपुर के समीप ट्रक चालक से साथ लूटपाट की गई। चालक को चाकू दिखाकर 29,800 रुपये लूट लिए तथा मारपीट भी की। सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर तीन अज्ञात लूटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस लूटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है।पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार के अनुसार राजस्थान के जिला सीकर के गुहाला निवासी राकेश मीणा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह एक ट्रक चालक है। 27 जनवरी को वह यूपी के अलीगढ़ में माल खाली कर वापस सीकर जा रहा था। केएमपी एक्सप्रेस वे पर गांव महेशपुर के समीप अगले ट्रक ने ब्रेक ली तो उसने गाड़ी धीमी कर ली। इसी दौरान तीन युवक आए और ट्रक के सामने खड़े हो गए, जिससे ट्रक रोकना पड़ा। युवकों ने उसे ट्रक से नीचे खींच लिया और चाकू दिखाकर कहा कि जितने भी पैसे हैं हमे दे दो। विरोध करने पर लूटेरों ने चालक के साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे 29,800 रुपये लूट लिए। भागते समय उनसे 500 रुपये वहीं गिर गए। पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की शिकायत पर अज्ञात लूटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।