पलवल। जिले में चोरी की वारदात निरंतर जारी है। अब अलग-अलग स्थानों से नकदी, जेवरात व बाइक चोरी कर ली गई। संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।
पहले मामले में शमशाबाद कॉलोनी निवासी देशराज ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दी है कि उसका शिव कैलाशी प्रॉपर्टीज के नाम से कार्यालय हैं। 16 मार्च की सुबह वह अपने कार्यालय पर पहुंचा तो वहां से जरूरी कागजात व सामान गायब था।
दूसरे मामले में श्याम नगर निवासी अखिल मंगला ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी मैन बाजार में अखिल ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 16 मार्च की दोपहर करीब सवा 12 बजे वह दुकान पर मौजूद था, तभी दुकान पर तीन आदमी आए और सोने का लोकेट दिखाने को कहा। तीनों ने अलग-अलग सोने की चीज देखीं। उनका ध्यान भटकने पर आरोपियों ने सोने की कंठी से भरा एक पैकेट चोरी कर लिया। पैकेट में करीब छह तोले की पांच-छह कंठी-माला थी।
तीसरे मामले में गांव दूधौला निवासी गजराज सिंह ने गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी है कि वह खेतीबाती का कार्य करता है। बीती 13 मार्च को वह अपने काम से पलवल गया था। ठाई बजे उसके बेटे दिनेश ने बताया कि उनके घर से गांव दुधौला निवासी लाला उर्फ सतबीर ने 10 हजार रुपये नकद व अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए।
चौथे मामले में गांव काशीपुर निवासी अरुण ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि ह किसी काम से जिला नागरिक अस्पताल गया था, जहां से उसकी बाइक को किसी ने चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।