पलवल। पुलिस ने तीन स्थानों पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मुकदमें दर्ज किया है। पुलिस ने मामलों में जिला नगर योजनाकार विभाग की शिकायत पर पांच आरोपियों को नामजद किया है।
पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिला नगर योजनाकार विभाग ने इन कॉलोनियों में किसी भी रजिस्ट्री न करन के लिए जिला प्रशासन को लिखित में भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिला नगर योजनाकार देवेंद्र पाल ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि हुडा सैक्टर दो के समीप पांच एकड़ में कृष्णा एंक्लेव के नाम से अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही है।
कॉलोनी काटने वाले पलवल निवासी रोहित सोलंकी ने काफी प्लॉट बेचकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। इसके अलावा होडल थाना अंतर्गत गांव बेढा पट्टी निवासी राजेंद्र व मुकुट ने गांव में ही कॉलोनी काटी है।
वहीं गांव मर्रोली निवासी अजय कुमार व विजय कुमार ने अंधुआ पट्टी में अवैध कॉलोनी काटकर निर्माण करवाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।