पलवल। दसवीं की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामना गया है। 15 वर्षीय किशोरी के पिता ने एक नामजद युवक पर यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस किशोरी व आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई है।
शहर थाना पुलिस में कार्यरत जांच अधिकारी दिनेश के अनुसार एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी सोहना रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है। बेढा पट्टी निवासी युवक मनोज उर्फ मन्नू काफी समय से उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर यौन शोषण कर रहा था। काफी समझाने के बावजूद भी वह नहीं माना।
बीती छह फरवरी को आरोपी उसकी बेटी को बहला-फुसला अपने साथ ले गया। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी व आरोपी की तलाश की जा रही है।