अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर का आयोजन - Palwal City

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर का आयोजन

पलवल ,जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल हरियाणा योग आयोग आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशन संयुक्त तत्वाधान में 21 जून को होने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योगाचार्य गुरमेष सिंह के सानिध्य में पांच दिवसीय सामान्य योग अभ्यासक्रम शिविर का आयोजन जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल पलवल हरियाणा अलीगढ़ रोड के प्रांगण में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट वीरेंद्र सिंह गहलोत स्कूल एमडी ने की तथा संयोजन बलजीत गहलोत स्कूल डायरेक्टर ने किया।

प्रदीप गहलोत ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रचना तेवतिया, शारीरिक प्रशिक्षक कमल, पिंकी चौधरी, भावना ,अंजू कौशिक, राजेश, सुभाष तेवतिया विशेष रुप से मौजूद रहे ।आचार्य गुरमेष सिंह, राजबाला योगा कोच, विधि और कोमल योगिनी ने प्रार्थना के साथ गिरवा चालन, सकंद संचालन ,कटी चालन, घुटना संचालन के साथ ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन ,अर्ध चक्रासन ,त्रिकोणासन ,भद्रासन, वज्रासन, उत्तान मंडूकासन, वक्रासन ,संस्कासन ,पवनमुक्तासन, हलासन, भुजंगासन ,मकरासन ,शलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, धनुरासन, चक्रासन शवासन के अलावा कपालभाति, नाड़ीशोधन अथवा अनुलोम-विलोम ,शीतली, शीतकारी, ब्राह्मणी प्राणायाम व विशेष ध्यान योग कराया गया । सामान्य योग अभ्यासक्रम शिविर के उपरांत प्रतिभाशाली व अनुशासित छात्रों को उनके कठिन आकर्षक योगासन प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध होकर अतिथिगणों ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *