पलवल। श्रीविश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर यातायात सेवा प्रदान करने के लिए बस सेवा शुरू की गई। बस पलवल बस स्टैंड से विश्वविद्यालय तक विद्यार्थियों को लाएगी व ले जाएगी। सोमवार को अध्यापिका सुषमा ने बस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय के स्टाफ द्वारा पूजा अर्चना के साथ बस का स्वागत किया।रोडवेज महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बस प्रतिदिन सुबह साढे आठ बजे पलवल बस स्टैंड से चलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरु ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह बस सेवा शुरू करवाई। इससे न केवल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ के आने-जाने के लिए सुविधा होगी,
बल्कि आसपास के गांवों के निवासियों के लिए भी यह बस सेवा लाभदायक होगी। इस अवसर पर निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, डॉ. मोहित श्रीवास्तव, संजीव तायल, बाल गोपाल, वर्कशॉप मैनेजर सुखबीर सिंह, कुलवीर देशवाल मौजूद रहे।