पलवल , भाजपा किसान मोर्चा पलवल के जिला अध्यक्ष डॉ यशपाल मावई ने आज अपनी नई कार्यकारणी की घोषणा की। जिसमें जिसमें भारत शर्मा और यतेंद्र डागर को जिला महामंत्री, रामस्वरूप डागर, शिवोम दीक्षित, प्रवीण छाबड़ी, नरेश सेजवाल, यशपाल ठाकुर , महेश जाखड़, प्रवेश भारद्वाज को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके इलावा सुदामा जाखड़ , राकेश कुमार, मोहन श्याम, विनीत पटेल, खजाना ठाकुर , मंजीत सिंह को जिला सचिव, रिंकू सत्यप्रकाश पार्षद को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
