पलवल। रामनगर में चार दोस्तों के साथ बाइक सवार युवकों ने मारपीट की। पीड़ित ने युवकों पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ितों के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, जिन्हें देख कर आरोपी दो बाइकों को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उदय भान के अनुसार रामनगर निवासी योगेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती 18 मार्च को रात के करीब सवा आठ बजे उसका दोस्त जतिन, रामेश्वर, कपिल उससे मिलने के लिए घर पर आ रहे थे। वह उन्हें लेने के लिए राजमार्ग स्थित वाओ होटल के पास पहुंचा। उसी दौरान बाइकों पर सवार होकर आठ-10 युवक मौके पर आ गए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि युवकों ने उसके गले से सोने की चैन लूट ली और जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। उन्होंने शोर मचाया तो उनके परिजन मौके पर आ गए, जिन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान उनकी दो बाइक मौके पर ही रह गईं। बाद में उन्हें पता चला कि हमला करने वालों में अमन व भरत सहित अन्य शामिल हैं, जो रामनगर, असावटा व फुलवाड़ी के रहने वाले हैं।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।