पलवल, गणतंत्र दिवस पर आर्य सन्देश टी. वी द्वारा राष्ट्र को गोरवानित करने वाले महापुरुषों पर आधारित ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था | आज़ादी के इस अमृत महोत्सव पर भिन्न – भिन्न स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया | अपने बच्चो को अच्छे संस्कार और देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था |

इस प्रतियोगिता में सेंट सी आर स्कूल की नर्सरी कक्षा की छात्रा भूमि भाटी ने सुभाष चन्द्र बोश की भूमिका निभाई | उसने उनके नारे ‘तुम मुझे खून दो में तुम्हे आज़ादी दूंगा ‘ और ‘जय हिंद’ और ‘आज़ादी दी नहीं जाती ली जाती हैं ‘| नारों को बड़ी लय्बधता से प्रस्तुत किया | इस प्रतियोगिता में नर्सरी की छात्रा भुवी को प्रथम वर्ग में विशिष्ट पुरुस्कार से सम्मानित किया | इस प्रतियोगिता में आत्मविश्वास वेशभूषा और अच्छे व्यक्तित्व के आधार पर चयन किया गया | इस छात्रा को तैयार करने में मुख्य भूमिका श्रीमती गुरजीत कौर की रही |