पलवल। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिस प्रतियोगिता में पलवल के गांव भवाना निवासी पूर्व सैनिक सतपाल बैंसला ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। वाराणसी के डॉ.संपूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम सिगरा में आयोजित पांच हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सतपाल अव्वल रहे।
शनिवार को गांव भवाना में सतपाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उनका फूल माला व पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। सतपाल की इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है।

दरअसल, गांव भवाना निवासी 45 वर्षीय सतपाल बैंसला भारतीय सेना से सेवानिवृति के बाद भी खेल गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। सेवानिवृति के बाद वे पुलिस में एसपीओ के रूप में नौकरी करने लगे, परंतु क्षेत्र के बच्चों के आह्वान पर उन्होंने नौकरी छोड़कर उन्हें सेना में भर्ती की तैयारी करवानी शुरू कर दी।
अब वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुशक में सुबह व शाम सेना में जाने की तैयारी करने वाले बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं। पूर्व सैनिक सतपाल ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीते हैं।
बीती 30 नवंबर को उन्होंने वाराणसी में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान हासिल किया, जिसके लिए उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में पूरे देश के राज्यों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।