पलवल। संत ज्ञानेश्वर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र भाटी ने बुधवार को पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। वार्ता में भाटी ने शिक्षा विभाग पर गलत तरीक से स्कूल को मान्यता देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक का जिला स्तर पर कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है, जबकि वह पंचकूला से मान्यता लेकर स्कूल चला रहा है, जोकि सरासर नियमों के विरूद्ध है। उन्होंने प्रशासन से स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाटी ने कहा कि बैंक का लोन न चुकाने पर उनके स्कूल को बैंक द्वारा कुर्क कर दिया गया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके स्कूल की भवन व जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रूपये थी, जबकि बैंक का उन पर सिर्फ चार करोड़ रूपये कर्जा बकाया था। बैंक ने नियमों की अनदेखी कर खरीददार से मिलीभगत कर उनकी जमीन पर बने स्कूल को मात्र छह करोड़ में रुपये में नीलाम कर दिया।
उन्होंने कहा कि स्कूल की जमीन आज भी उनके नाम है तथा जबकि शिक्षा विभाग ने उनकी जमीन पर दूसरे को मान्यता दे दी, जोकि गलत है। हमने इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमें न्याय मिलेगा।