पलवल। शहर थाना इलाका स्थित पुष्पा कंपलेक्स में चाय की दुकान से 4 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सिविल लाईन निवासी सतीस ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह पुष्पा कंपलेक्स में चाय की दुकान करता है। रोज की तरह 9 फरवरी की सुबह उसने चाय की दुकान खोली थी और पानी लेने के लिए दूसरे स्थान पर चला गया और उसने अपने निजी कार्य से बैग में रखे 4 लाख 10 हजार रुपये को अपनी दुकान के अंदर बैग में रख दिया था।
जब वह पानी लेकर वापस आया तो उसका बैग दुकान से गायब मिला। मामले की जानकरी तुरंत पुलिस को दी गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए जो व्यक्ति आ रहा है उसका चेहरा भी दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।