पलवल। फरीदाबाद में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में गांव बड़ौली की टीम ने नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट में द्वितीय स्थान हासिल किया है। 10 से 12 मार्च तक आयोजित टूर्नामेंट में टीम ने अंडर-14 में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। टीम ने दयालपुर की टीम से कड़ा मुकाबला कर द्वितीय स्थान हासिल किया। टीम के विजयी होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद कृष्णपाल गुर्जर द्वारा 21 हजार रुपये नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्रिंस बैंसला को मिला। सोमवार को गांव बड़ौली पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया।

गांव बड़ौली निवासी नन्नू बैंसला ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की 55 टीमों ने हिस्सा लिया। बड़ौली टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। टीम को सम्मानित करने वालों में मंदीप बैंसला, गजराज सरपंच, राजे फौजी, बाबू, नगी, देवन कोच व पंकज कोच मुख्य रूप से शामिल थे।
रस्साकसी में दूधौला की टीम रही अव्वल
पलवल। सांसद युवा महोत्सव में गांव दूधौला की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने युवा क्लब दूधौला की टीम को हरा दिया। प्रतियोगिता में करीब 30 टीमों ने हिस्सा लिया गया। पहला सेमीफाइनल दूधौला व बिजली निगम पलवल के बीच हुई, जबकि दूसरा सेमीफाइनल युवा क्लब दुधौला व गांव जवां के बीच हुई। फाइनल दूधौला व युवा क्लब दूधौला के बीच हुआ, जिसमें गांव दूधौला की टीम विजेता रही। सांसद द्वारा टीम को 11 हजार का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। सरपंच सुनील कुमार द्वारा विजेता टीम का गांव में सम्मान किया गया।