पलवल,हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के द्वारा मंगलवार को घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में बी. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया| जिसमे 9 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये और 24 विद्यार्थियों ने मेरिट सूचि में स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया | जिसमे हर्ष कुमार 472, कार्तिक ने 471, तरुण ने 470, प्रिंस कुमार ने 469, पुनीत शर्मा ने 469, तेज सिंह ने 463, धीरज ने 462, इति ने 456, चंचल ने 454, मुक्ति ने 444, अखिलेश ने 444, भविष्य ने 444, अरुण कुमार ने 443, क्रिशन राज ने 443, याशिका जैन ने 442, शहजरीन ने 436, हर्षित रावत ने 432, कन्हैया ने 428, संभव ने 426, नवीन कुंडू ने 419, निखिल ने 409, भूमिका ने 406, डॉली ने 400 और दुर्गा ने 400 अंक प्राप्त कर विद्यालय की शोभा बढाई |

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कौशिष जी ने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी | वाइस प्रेसिडेंट श्री जितेश कौशिष जी ने जिन अध्यापकों के विषय में छात्रों ने 100/100 अंक प्राप्त किये उन अध्यापकों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया | विद्यालय के प्रेसिडेंट श्री दिनेश भारद्वाज जी ने सभी अध्यापक एवं अध्यापिकायों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी पास होने वाले विद्यार्थियों और उनके अविभावकों को वधाई दी |