बी. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

पलवल, हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के द्वारा घोषित सीनियर सेकेंडरी (12th) का परीक्षा परिणाम में बी. के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये और 38 छात्रों ने मेरिट सूचि में स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया | विज्ञान संकाय में छात्रा कोमल ने 97%, आदित्य ने 93%, कपिल ने 92% अंक प्राप्त किये |

कोमर्स संकाय में वंश जैन ने 95%, देवांशी ने 93% अंक प्राप्त किये | कला संकाय में ख़ुशी ने 96%, ध्रुव हंस ने 95%, हर्षिता ने 94% अंक प्राप्त किये | छात्र वंश जैन ने अकाउंट में 100/100, अर्थशास्त्र में 100/100 अंक प्राप्त किये | देवांशी ने अर्थशास्त्र में 100/100 अंक प्राप्त किये | ख़ुशी छात्रा ने इतिहास में 100/100 अंक प्राप्त किये | युधिष्ठिर  ने शारीरिक शिक्षा में 100/100 अंक प्राप्त किये | स्कूल के छात्रों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले में अपना सफलता का परचम लहराया है |

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कौशिष जी ने सभी छात्रों को फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी | वाइस प्रेसिडेंट श्री जितेश कौशिष जी ने जिन अध्यापकों के विषय में छात्रों ने 100/100 अंक प्राप्त किये उन अध्यापकों को फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया | विद्यालय के प्रेसिडेंट श्री दिनेश भारद्वाज जी ने सभी अध्यापक एवं अध्यापिकायों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी पास होने वाले विद्यार्थियों और उनके अविभावकों को वधाई दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *