पलवल, शनिवार को शिव विहार पलवल स्थित बी. के. सी. सै. स्कूल, में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए एक वैक्सीनेसन केंद्र लगाया गया | यह वैक्सीनेसन केंद्र जिला स्वास्थ्य पलवल के कुशल डॉक्टर्स के देखरेख में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पलवल के सहयोग से आयोजित किया गया | आज विद्यालय के 150 छात्रों ने कोवाक्सिन की पहली डोज लगवाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई | विद्यार्थियों में वैक्सीन को लेकर अलग ही उत्साह दिखाई दिया |

विद्यार्थियों ने बताया कि वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर लेकर एक जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी निभाएंगे | इस अवसर पर एबीवीपी के जिला प्रमुख जितेश कौशिष सयोंजक हितेश वशिष्ठ व् एस ऍफ़ डी प्रमुख रोहित जी भी मौजूद रहे |
अंत में विद्यालय प्राचार्य सतीश कौशिष ने आये हुए डॉक्टर्स व् उनकी टीम का विद्यालय पधारने पर धन्यवाद किया |