बी. के. स्कूल की छात्रा हर्षिता का एन आई टी में चयन - Palwal City

बी. के. स्कूल की छात्रा हर्षिता का एन आई टी में चयन

पलवल  स्थित बी. के. सी. सै. स्कूल में छात्रा हर्षिता का  एन आई टी कुरुक्षेत्र में चयन  होने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सतीश कौशिष ने छात्रा हर्षिता को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया , साथ ही उनको पढ़ाने वाले गुरुजनों  ने मिठाई खिलाकर हर्षिता को  बधाई दी | इस अवसर पर उनके पिता श्री जगदीश चंद जी भी मौजूद रहे ,जिनका विद्यालय परिवार द्वारा फूल मालाओं से सम्मानित किया गया |

छात्रा हर्षिता ने अपने परिवार के साथ साथ विद्यालय का नाम रोशन कर दिखाया है ,छात्रा हर्षिता ने अपने वक्तव्य में बताया कि वह शुरू से ही इसी विद्यालय में पढी है | मुझे इस विद्यालय ने कक्षा 10वीं व् 12 वीं में भी जिला व् हरियाणा टोपर बनने  का गौरव प्राप्त कराया |  मुझे प्राचार्य ने सदैव अपने लक्ष्य को केन्द्रित कर लगातार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मेरे गुरुजनों का विशेष श्रेय है | गुरुजनों के साथ साथ मेरी माता पिता  ने भी मुझे कभी उम्मीद नही हारने दी |

हर्षिता एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखती है |आज हर्षिता के पिता जगदीश चंद जी  अपने सुपुत्री की इस अपार सफलता पर बेहद खुश है और वो ऐसे सुपुत्री  के पिता होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं | हर्षिता की रूचि शुरू से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में रही है इसी कारण उसने आज एन. आई. टी. का चयन किया है | जबकि उसको आई.आई.टी में भी अन्य ट्रेड मैकेनिकल व् सिविल में दाखिला मिल रहा था |

अंत में प्राचार्य सतीश कौशिष ने विद्यालय परिवार की तरफ से छात्रा हर्षिता को हार्दिक बधाई देते हुए उसके आगामी सुनहरे भविष्य की कामना की | छात्रा हर्षिता की सफलता पर विद्यालय वाईस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष ने बताया कि विद्यालय ने पूर्व में भी एन आई टी व् आई आई टी में विद्यालय के कई छात्र गए हैं | आज हर्षिता ने इस में एक कड़ी और जोड़कर विद्यालय की प्रतिभा को चार चाँद लगाए है | इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *