पलवल। अलग-अलग स्थानों पर एक महिला व व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर करीब एक लाख रुपये निकाल लिए गए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। अभी तक पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है। कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उदयभान के अनुसार इस्लामाबाद निवासी उर्मिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका उज्जीवन बैंक में खाता है। 22 मार्च को वह अपने भाई राजेश के साथ पीएनबी बैंक से रुपये निकालने के लिए गई थी।
जैसे ही राजेश ने एटीएम में मशीन में लगाया तो एक लड़का जल्दबाजी में आया और एटीएम कार्ड बदल दिया। दोनों बहन-भाई बाहर आ गए। कुछ देर बाद उसके फोन पर रुपये कटने के मैसेज आने लगे। आरोपी ने उसके खाते से 57,548 रुपये निकाल लिए। वहीं दूसरे मामले में मोहन नगर निवासी हीरालाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका एसबीआई बैंक में खाता है। 23 मार्च को वह मंडी के रास्ते पर स्थित टाटा इंडिकॉम के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने के लिए गया। रुपये निकालने के दौरान पीछे कुछ लोग खड़े थे।
जैसे ही उसने पिन कोड डाला तो उन्होंने देख लिया। उसके बाद आरोपियों ने बड़ी चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। रुपये न निकलने पर वह बाहर आ गया। कुछ देर बाद उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गए। उसने बैंक में इसकी सूचना देकर कार्ड को ब्लॉक कराया। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।