पलवल। गांव बड़ौली में एक व्यक्ति पर घर में घुसकर हमला कर दिया गया। व्यक्ति की जेब में रखे 10 हजार रूपये और सोने की चेन भी लूट ली गई। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर तीन नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामचंद्र जाखड़ के अनुसार गांव बड़ौली निवासी बिजेंद्र ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह तीन फरवरी को रात के साढ़े आठ बजे अपने घर पर मौजूद था। उसी दौरान जीते, सतेंद्र, रोहित और एक अन्य उसके घर पर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए। आरोपियों ने आते ही उस पर सरिया व डंडों से हमला कर दिया,
जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई। आरोपितों ने उसकी जेब में रखे 10 हजार रुपए और सोने की चेन भी लूट ली। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।