पलवल। गांव घोड़ी में गली में खड़े लोगों के साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने दोनों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। चांदहट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के अनुसार गांव घोड़ी निवासी धर्मवीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती आठ मार्च को शाम के करीब पांच बजे वह और बीर सिंह गली में खड़े हुए थे। उसी दौरान अचानक राजू और राजपाल आए और बिना किसी कारण के उन्हें गालियां देने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।