मंडकौला/पलवल 26 अगस्त। 26 हज़ार न्यूनतम वेतन व आशा वर्कर को कर्मचारी का दर्जा दिलवाने,ईपीएफ व ईएसआई के साथ-2 सामाजिक सुरक्षा के सभी लाभ दिलवाने एवं रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष कराने और रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी जैसे अन्य लाभ देने जैसी मांगों को लेकर आज ज़िले की सैकड़ों आशा वर्करों ने हथीन विधानसभा के विधायक प्रवीण डागर के मंडकौला निवास पर जमकर नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन किया तथा विधायक को स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विधायक के निवास पर प्रदर्शन करने से पहले हथीन सीएचसी सहित ज़िले की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पंचायत भवन में इकट्ठे होकर विधायक निवास तक जलूस निकालकर जमकर नारेबाज़ी की।यूनियन नेता राजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन संतोष ने किया।प्रदर्शकारी आशा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रवीण डागर ने आशा वर्करों की मांग व मुद्दों को विधानसभा में उठाकर सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दिया।रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य कमेटी के नेता ताराचन्द ने आशा वर्कर की हड़ताल व मुद्दों का समर्थन करते हुए सरकार से हड़ताली आशाओं से बातचीत करके समाधान की अपील की।
प्रदर्शन में उपस्थित आशा वर्करों को संबोधित करते हुए यूनियन की ज़िला प्रधान रामरति चौहान,पूर्व प्रधान गीता व सीआईटीयू के ज़िला सचिव रमेशचन्द ने बताया कि प्रदेश की 20 हज़ार से ज़्यादा आशा वर्कर पिछले 19 दिन से हड़ताल करते हुए सड़कों पर घूम रही हैं।महिला सशक्तिकरण का नारा देने वाली सरकार महिलाओं की आवाज़ को अनसुना कर रही है।उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों में आशाओं के काम में बेतहाशा वृद्धि हुई है लेकिन उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं कि गई है उल्टे पहले से मिल रहे इंशेंटिव में कटौती की जा रही है।ऑनलाइन काम के भारी बोझ से आशा वर्करों का मानसिक शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आज के दौर में जहां बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के कारण जीवन संकटमय हो रहा है ऐसे हालात में मात्र 4 हज़ार रुपये मिलने वाले मानदेय में कोई इंसान अपने परिवार का कैसे पालन पोषण कर सकता है।उन्होंने माँग की कि इस शोषण से बचाने के लिए आशा वर्करों को 26 हज़ार फिक्स वेतन दिया जाए।उन्होंने बताया कि प्रदेश कि हज़ारों आशा कार्यकर्ता सोमवार 28 अगस्त को विधानसभा कूच करके विधानसभा में बैठे पक्ष व विपक्ष के सभी जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी मांग व समस्याओं को रखेंगी।
प्रदर्शनकारी आशा वर्करों को यूनियन की ज़िला सचिव बबली सैनी,उपप्रधान सरोज,मुकेश,शीला,मंजु,सुमन,पिंकी,बबली,सुनीता,बाला,शिक्षा,ममता,रोशनी,अमला व राजबाला ने भी सम्बोधित किया।