पलवल। चांदहट थाना पुलिस ने दुकान में अवैध रूप से शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी हवलदार अख्तर के अनुसार उन्होंने गांव चांदहट निवासी सुरेश की दुकान पर छापेमारी की गई तो दुकान से 32 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।