पलवल। कैंप थाना पुलिस ने सट्टा खाईवाली करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से सट्टे में लगाए व रूपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जाच अधिकारी पवन ने बताया उन्होंने शमसाबाद निवासी राकेश को मोहन नगर स्थित अपनी दुकान के बाहर सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 730 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।