पलवल, उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा राज्य में लगभग 600 खेल नर्सरियां चलाई जानी है। खेल नर्सरियां निजी शिक्षण संस्थानों तथा निजी खेल संस्थानों, निजी खेल अकादमियों, निजी खेल प्रशिक्षण केंद्र में चलाने का निर्णय लिया गया है,

जिसके लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पलवल द्वारा खेल नर्सरियों के संचालन के लिए आवेदन मांगे गए है। इच्छुक सरकारी और निजी संस्थान अपने खेल मैदानों में नर्सरियां खोलने के लिए खेल संस्थाओं के मुखिया एवं प्रधानाचार्य विभागीय वैबसाइट पर आवेदन-पत्र डाउनलोड कर सकते है।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि संबंधित शिक्षण संस्थाओं द्वारा आवेदन पत्र 20 जनवरी 2022 तक भरकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम पलवल में स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय मे किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते है।
नर्सरी खोलने के लिए स्कूल मे कम से कम सेकेंडरी स्तर की शैक्षणिक सुविधा होनी अनिवार्य है। खेल मैदान, खेल उपकरण और खिलाडिय़ों की खेल उपलब्धियों के अनुसार आवेदन किया जा सकता है। चयनित 25 खिलाडिय़ों की पढ़ाई का प्रबंध संबंधित शिक्षण संस्थाओं को नि:शुल्क देना होगा। खेल नर्सरी केवल उन्हीं खेलों की दी जाएगी, जो ओलम्पिक, एशियन या कॉमनवेल्थ खेलों मे शामिल है।